Monday, September 5, 2011

" गुरु तत्त्व दर्शनम् " - ( 1 )

" गुरु तत्त्व दर्शनम् " - ( 1 )श्रीगुरु " तार " अथवा प्रणव अथवा ॐकार की मूर्ति है ॐकार की जो तीन मात्रा - . , एवं म् हैँ , यदि प्रस्न्न हो तो शिष्य के जो त्रिविध मल हैँ - अर्थात् स्थूल , सूक्ष्म , कारण मल , अथवा जो अणु , तनु एवं पृथु मल , अथवा तन्त्रोक्त आणवादिक मल - इत्यादि संज्ञाओँ से निर्दिष्ट मल हैँ - उन त्रिविध मलोँ का नाश कर देती है ; तथा अन्नमय . प्राणमय , मनोमय एवं आनन्दमय - इन पञ्चकोशोँ की जड़ता का परिहार घटित करके जो अति विशुद्ध ब्रह्मवचर्यस् अथवा तेज है , उसे प्रकाशित कर देती है ओँकार की जो अर्द्धमात्रा है , वह व्यक्त से अव्यक्त तत्त्व की ओर ले जाने के लिये सेतु - स्वरूपिणी है इस अर्द्धमात्रा का आश्रय लिये बिना किसी प्रकार भी परम अव्यक्त तत्त्व मेँ प्रवेश नहीँ पाया जा सकता एक ओर व्यक्त रूप जो , , म् - इस त्रिमात्रा द्वारा गृहित होता है और दूसरी ओर परम अव्यक्त जो अमात्र या मात्रातीत है अर्थात् जो किसी मात्रा द्वारा गृहित नही होता - इन्हीँ दोनोँ के मध्यस्थल मेँ अवस्थित है ॐकार की अर्द्धमात्रा यह नित्य एवं विशेषरूपेण अनुच्चार्य है यह दोनोँ का संयोगकारक सेतु है अर्थात् इसका आश्रय लेने पर ही व्यक्त से अव्यक्त लाभ होता है ॐकार मेँ छन्दः , प्रयोग आदि सब है एवं उसी से उत्पन्न ब्रह्माण्ड सम्पुटित रहता है - इस प्रकार कही जाने वाली जो ॐकार शक्ति है , वह सामान्य को दृष्टिगोचर नहीँ होती , किन्तु यह श्रीगुरुरूप मेँ प्रकट जो प्रणवमूर्ति है , वह नियत यशोमण्डित है - उसमेँ समस्त शक्तियाँ सम्यक रूप से प्रस्फुटित हैँ - वे सर्वलोकनयनगोचर हो कर अपनी अनन्त महिमा का स्थापन करते हैं ॐकार का यह प्रकृत ( गुरुरूप ) स्वरूप मात्रातीत अथवा अमात्र है इस मात्रातीत स्वरूप को अक्षुण रखते हुए ही वह ( ओँकार ) त्रिमात्रा एवं अर्द्धमात्रा मेँ क्लृप्त अथवा कल्पित है जय जय शंकर कामकोटी शंकर

 

No comments:

Post a Comment